UKSSSC Abkari Sipahi / Parivahan Arakshi Exam 30 June 2024 (Answer Key)

UKSSSC Abkari Sipahi / Parivahan Arakshi Exam 30 June 2024 (Answer Key)

सामान्य बुद्धि परीक्षण एवं मानसिक योग्यता

61. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के केवल पहले आधे अक्षरों को पलट दिया है, तो कितने अक्षर K और R के मध्य होंगे ?
(A) 10
(B) 14
(C) 16
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

62. P, Q, R, S, T पिकनिक के लिए जाते हैं । P, Q का पुत्र हैं, किन्तु Q, P का पिता नहीं हैं। R, S का पुत्र है, जो कि P का भाई है। T, S की पत्नि है । इस समूह में कुल कितने पुरुष उपस्थित है ?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

63. यदि नीचे दिए गए संख्याओं के प्रत्येक सेट में परिणामों को लाने के लिए समान संक्रिया अपनायी गयी हो, तब संख्याओं के द्वितीय सेट में प्रश्न सूचक चिन्ह (?) को निम्न में से कौन-सी संख्या प्रतिस्थापित करेगी ?
question number 63
(A) 60
(B) 30
(C) 20
(D) 10

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

64. यदि 79 * 21 = 100, 77 ⊕ 52 = 25, 100 ⊗ 25 = 4 व 16 # 4 = 64 तब
1036 * 48 ⊕ 16 ⊗ 4 # 21 = ?
(A) 100
(B) 1000
(C) 1100
(D) 1084

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

65. कूट लेखन में ‘CLARITY’ को ‘176’ लिखा जा सकता है, तो इसी भाषा में ‘FROZEN’ को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) 186
(B) 160
(C) 216
(D) 168

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

66. 15 अगस्त 1947 को कौन-सा दिन था ?
(A) बुधवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) रविवार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

67. छ: लोग A, B, C, D, E और F एक वृत्त में खड़े हैं। D और C के बीच में B है, E और C के बीच में A है । D के दायीं तरफ F है । A और F के बीच में कौन होगा ?
(A) B
(B) C
(C) D
(D) E

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

68. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए ।
घड़ी का समय – जन प्रतिबिम्ब
a. 8 : 15 – i. 10 : 15
b. 9 : 20 – ii. 7 : 55
c. 10 : 35 – iii. 9 : 10
d. 10 : 55 – iv. 7 : 35
. a b c d
(A) iv, iii, ii, i
(B) i, iii, iv, ii
(C) i, iv, ii, iii
(D) i, iii, ii, iv

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

69. एक व्यक्ति एक बिन्दु से उत्तर दिशा की ओर दौड़ना शुरु करता है और 3 km दौड़ने के बाद, वह अपनी बाई ओर मुड़कर 7 km, पुन: अपनी बाई ओर मुड़कर 6 km और अंत में पुनः अपनी बाई ओर मुड़कर 11 km दौड़ता है । अब उसे अपनी प्रारम्भिक बिन्दु तक पहुंचने के लिए किस दिशा की ओर व कितनी दूरी तक दौड़ना होगा ?
(A) उत्तर पूर्व, 5 km
(C) दक्षिण पूर्व, 6 km
(B) उत्तर पश्चिम, 5 km
(D) दक्षिण पश्चिम, 6 km

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

70. दी गई आकृतियों में से प्रत्येक को केवल एक बार उपयोग करते हुए तीन समूह में व्यवस्थित करें ।
question number 70
(A) 1, 5, 8; 3, 4, 7; 2, 6,9
(B) 1, 3, 6; 4, 5, 9; 2, 7, 8
(C) 1, 3, 6; 2, 5, 7; 4,8,9
(D) 6, 7, 8; 1, 3, 5; 2, 4, 9

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.