UKSSSC Abkari Sipahi / Parivahan Arakshi Exam 30 June 2024 (Answer Key)

UKSSSC Abkari Sipahi / Parivahan Arakshi Exam 30 June 2024 (Answer Key)

51. 26 जून, 2023 को लॉन्च किया गया ‘नंदी’ पोर्टल निम्न में से किस से संबद्धित है ?
(A) तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना
(B) कृषि के अंतर्गत भूमि में वृद्धि
(C) पशु चिकित्सा दवाएँ और टीकाकरण
(D) किसानों की आय में वृद्धि

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

52. अंग्रेजों और गोरखों के मध्य लगातार तनाव बना था । अन्ततः अंग्रेजों ने अपनी चार बटालियन नेपाल पर आक्रमण को भेजी। निम्नलिखित में कौन एक उनमें से किसी एक बटालियन का नेतृत्व नहीं कर रहा था ?
(A) मेजर जनरल मॉर्ले
(B) मेजर जनरल जिलेस्बी
(C) मेजर जनरल ऑक्टरलोनी
(D) मेजर जनरल हडसन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

53. निम्नलिखित में से टिहरी रियासत के किस शासक को ब्रिटिश सरकार द्वारा कम्पेनियन ऑफ इण्डिया एवं नाइट कमाण्डर की उपाधियों से विभूषि किया गया ?

(A) नरेन्द्रशाह
(B) कीर्तिशाह
(C) मानवेन्द्रशाह
(D) भवानी सिंह

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

54. निम्नलिखित कथनों को पढ़े :
कथन 1 : मेगा इण्डस्ट्रियल एवं इन्वेस्टमेंट नीति, 2021 का उद्देश्य राज्य में औद्योगिकीकरण, आर्थिक विकास तथा रोजगार को बढ़ावा देना है ।
कथन 2: यह नीति 31 मार्च, 2025 तक प्रभावी रहेगी ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों गलत हैं।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

55. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए कूट में से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I (निर्माण) – सूची -II (अवस्थित)
a. कोट की माई – 1. टिहरी
b. स्यालदे पोखर – 2. अलमोड़ा
c. फोर्ट मोईरा – 3. बैजनाथ
d. पुराणा दरबार – 4. द्वाराहाट
कूट :
(A) a-3, b-4, c-2,d-1
(B) a-3, b-2, c-4, d-1
(C) a-4, b-1, c-2, d-3
(D) a-4, b-3, c-2, d-1

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

56. उत्तराखण्ड ‘एक जिला – दो उत्पाद’ (ओ. डी. टी. पी.) योजना के अंतर्गत निम्न में से कौन दो उत्पाद, एम. एस. एम. ई. विभाग द्वारा उत्तरकाशी जनपद के लिये चयनित किये गये हैं ?
(A) बेकरी उत्पाद व मशरूम
(B) हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पाद व सुगंधित हर्बल उत्पाद
(C) ऊनी हस्तशिल्प व सेब आधारित उत्पाद
(D) हर्बल उत्पाद व लकड़ी का फर्नीचर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

57. स्नेह राणा का नाम किस खेल से सम्बंधित है ?
(A) बैडमिंटन
(B) क्रिकेट
(C) कबड्डी
(D) बॉक्सिंग

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

58. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और दिए गये कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची-I (शहरों के प्रकार) – सूची-II (शहर)
a. धार्मिक केन्द्र – 1. औली, मसूरी, रानीखेत
b. पर्यटन गन्तव्य – 2. श्रीनगर, कीर्तिनगर, अल्मोड़ा
c. पूर्व शासकों की राजधानी – 3. गौचर, बागेश्वर, जौलजीबी
d. व्यापारिक मेला शहर – 4. बद्रीनाथ, ऋषिकेश, जागेश्वर
कूट :
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 1 2 3
(C) 3 4 1 2
(D) 2 3 4 1

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

59. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. औद्योगिक विकास योजना अप्रैल 2017 में उत्तराखण्ड में लागू हुई ।
2. यह योजना मार्च 2027 में समाप्त होगी ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) दोनों 1 और 2 गलत हैं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

60. निम्नलिखित में से कौन-से पुरावशेष का सम्बंध श्रीनगर (गढ़वाल) से नहीं है ?
(A) केश्वरायमठ
(B) सामशाही बागन
(C) वैरागणा मन्दिर समूह
(D) कश्मीरी हाट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.