MPPSC Prelims Exam Paper 1 – 23 June 2024 (Answer Key)

MPPSC Prelims Exam Paper 1 (General Studies) 23 June 2024 (Answer Key): MPPSC Prelims Exam Paper 1 (General Studies) 23 June 2024 (Answer Key) exam paper 24 June 2024 with Answer Key available here, this exam successfully conducted at various exam centers of Madhya Pradesh state. Check out the unofficial answer key here to check your performance and get an early glimpse of your results. 

Exam Name :  MPPSC Prelims Exam Paper 1 (General Studies) 2024
Exam Paper : Paper I (General Studies) 
Exam Organiser : MPPSC (Madhya Pradesh Public Service Commission)
Exam Date : 23/06/2024
Total Question : 100
Paper Set : Set C

MPPSC Prelims Exam Paper 1 (General Studies) – 23 June 2024 (Answer Key)

1. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य, बॉक्साइट का सबसे बड़ा भण्डार रखता है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) झारखण्ड
(D) गुजरात

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

2. निम्नलिखित में से वर्ष 2021 22 में भारत का कौन-सा राज्य, चावल का सबसे बड़ा उत्पादक रहा ?
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) तेलंगाना
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) एल नीनो एक समुद्री जलधारा है, जो पेरू तट पर प्रकट होती है ।
(B) एल नीनो भारतीय मानसून को कमजोर करती है ।
(C) एल नीनो घटना प्रति वर्ष घटित होती है ।
(D) ला नीना भारतीय मानसून को मजबूत करती है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

4. निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे लम्बी नदी है ?
(A) कावेरी
(B) ताप्ती (तापी)
(C) नर्मदा
(D) सोन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

5. वर्ष 2021 में निम्नलिखित में से कौन-सा चक्रवात भारत के पश्चिमी तट पर आया था ?
(A) अम्फान
(B) तौक्ते
(C) मिर्चीग
(D) फानी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

6. जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार, भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन-से राज्य में जनसंख्या घनत्व सबसे कम रहा था ?
(A) त्रिपुरा
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मिज़ोरम
(D) मेघालय

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

7. निम्नलिखित पर्वत चोटियों को, उनकी ऊँचाई के आधार पर, अवरोही क्रम में क्रमबद्ध कीजिए :
(i) गुरु शिखर
(ii) महेन्द्रगिरि
(iii) अनाईमुड़ी
(iv) पंचमदी
(A) (iii), (i), (ii), (iv)
(B) (i), (iii), (iv), (ii)
(C) (ii), (i), (iii), (iv)
(D) (iv), (ii), (i), (iii)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

8. निम्नलिखित युग्मों का मिलान करते हुए सही कूट की पहचान कीजिए :
नदियाँ – उद्गम क्षेत्र
(1) कावेरी – (i) सतपुड़ा श्रेणी
(2) साबरमती – (ii) ब्रह्मगिरि पहाड़ियाँ
(3) ताप्ती (तापी) – (iii) मेवाड़ पहाड़ियाँ
(4) दामोदर – (iv) छोटा नागपुर का पठार
कूट :
      (1) (2) (3) (4)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (iii) (iv) (i) (ii)
(C) (ii) (iii) (i) (iv)
(D) (iv) (ii) (iii) (i)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

9. निम्नलिखित में से भारत के कौन-से दो राज्यों से देश के कुल कोयला निक्षेप का 50 प्रतिशत से अधिक प्राप्त होता है ?
(i) झारखण्ड
(ii) मध्यप्रदेश
(iii) ओडिशा
(iv) छत्तीसगढ़
(A) (i) और (ii)
(B) (i) और (iii)
(C) (iii) और (iv)
(D) (ii) और (iii)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

10. वर्ष 2021-22 में भारत में दालों के उत्पादन में किस राज्य का प्रथम स्थान रहा ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्यप्रदेश
(D) गुजरात

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.