MPPSC Prelims Exam Paper 1 – 23 June 2024 (Answer Key)

71. बिरहा किस आदिवासी जनजाति की महिलाओं का लोकप्रिय लोकगीत है ?
(A) गोंड
(B) कोल
(C) भील
(D) सहरिया

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

72. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आदिवासी, लोक व पारंपरिक कलाओं के लिए महिलाओं को कौन-सा सम्मान दिया जाता है ?
(A) राष्ट्रीय कबीर सम्मान
(B) राज्य स्तरीय शिखर सम्मान
(C) राष्ट्रीय देवी अहिल्या सम्मान
(D) राष्ट्रीय तुलसी सम्मान

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

73. भारतीय साहित्य में जनजातीय जीवन की सांस्कृतिक परंपरा और विशिष्टताओं पर लेखन के लिए कौन-सा सम्मान दिया जाता है ?.

(A) ठक्कर बापा राष्ट्रीय सम्मान
(B) वीर शंकर शाह – रघुनाथ शाह राष्ट्रीय सम्मान
(C) रानी दुर्गावती राष्ट्रीय सम्मान
(D) राष्ट्रीय देवी अहिल्या सम्मान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. मध्यप्रदेश में आदिवासियों के लिए स्वरोजगार योजना किनके नाम से चल रही है ?
(A) दलपति शाह
(B) टंट्या भील
(C) बिरसा मुंडा
(D) रघुनाथ शाह

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

75. जनजातीय कार्य विभाग प्रकाशन प्रतिष्ठान ‘वन्या’ का स्थापना वर्ष है :
(A) 1965
(B) 1970
(C) 1975
(D) 1980

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

76. महानायक टंट्या ‘मामा’ किस आदिवासी जनजाति से संबंधित है ?
(A) कोल
(B) गोंड
(C) भील
(D) भारिया

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

77. स्वतन्त्रता सेनानी रघुनाथ सिंह मण्डलोई ________ से सम्बन्धित हैं।
(A) भारिया जनजाति
(B) भिलाला जनजाति
(C) कोरकू जनजाति
(D) बैगा जनजाति

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

78. भिम्मा जनजाति के लोग मध्यप्रदेश के किन जिलों में निवास करते हैं ?
(A) बैतूल व छिंदवाड़ा
(B) मंडला व डिंडौरी
(C) रीवा व सतना
(D) सीधी व शहडोल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

79. स्वर्गीय श्री बादल भोई कौन थे ?
(A) प्रसिद्ध आदिवासी समाजसेवी
(B) प्रसिद्ध आदिवासी संगीतकार
(C) प्रसिद्ध आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी
(D) प्रसिद्ध आदिवासी कलाकार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. मांडवरा त्यौहार ________ द्वारा मनाया जाता है।
(A) गोंड
(B) बैगा
(C) भारिया
(D) सहरिया

Show Answer

Answer – A

Hide Answer