MPPSC Prelims Exam Paper 1 – 23 June 2024 (Answer Key)

41. पहला G20 शिखर सम्मेलन कहाँ और कम हुआ था ?
(A) लंदन, 2008
(B) वाशिंग्टन डीसी (यूएसए), 2008
(C) पेरिस, 2010
(D) सियोल, 2010

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

42. वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) की न्यूनतम सीमा क्या थी, जिसे भारत सरकार द्वारा 2007 में संशोधित किया गया था ?
(A) 24%
(B) 25%
(C) 27%
(D) 30%

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

43. सितम्बर 2023 के अंत में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में बाह्य ऋण का अनुपात क्या था ?
(A) 18.6%
(B) 26.3%
(C) 15.8%
(D) 30.1%

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

44. वर्ष 2017-18 में भारत के सभी कारखानों का कितना प्रतिशत मध्यप्रदेश में स्थित था ?
(A) 10%
(B) 5%
(C) 2%
(D) 1% से कम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

45. मध्यप्रदेश सरकार की UNNATI (एग्री-जीआईएस) परियोजना किस लिए है ?
(A) किसानों को स्मार्टफोन खरीदने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए।
(B) कृषि में पूर्व सूचना आधारित निर्णय लेने में सुविधा प्रदान करने हेतु उपग्रह इमेजरी और ड्रोन डेटा जैसी प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए।

(C) आनुवंशिक रूप से संशोधित फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए।
(D) पूरे राज्य में कृषि विश्वविद्यालयों का एक नेटवर्क स्थापित करने के लिए ।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

46. समग्र शिक्षा अभियान निम्नलिखित में से किन योजनाओं के एकीकरण से उभरा है ?
(A) सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) और राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन (एनएसडीएम) भयान (आरएमएसए)
(B) राष्ट्रीय माध्यमिक प्रधानमंत्री (पीएमजीडीएलएम) और ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन
(C) सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) और शिक्षक शिक्षा (टीई)
(D) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान और सुकन्या समृद्धि योजना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

47. वर्ष 2022-23 में मध्यप्रदेश और भारत की प्रति व्यक्ति आय के अग्रिम अनुमानों की स्थिर (2011 – 12) कीमतों पर तुलना करने पर हम पाते हैं कि :
(A) मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय, भारत की प्रति व्यक्ति आय की तुलना में अधिक है।
(B) मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय, भारत की प्रति व्यक्ति आय की तुलना में कम है।
(C) मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय, भारत की प्रति व्यक्ति आय के बराबर है।
(D) तुलना संभव नहीं है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

48. जीआई टैग प्राप्त चिन्नौर चावल का उत्पादन मुख्य रूप से मध्यप्रदेश के किस जिले में किया जाता है ?
(A) उज्जैन
(B) जबलपुर
(C) सीहोर
(D) बालाघाट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

49. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित जिलों को उनके अनूठे उत्पाद के साथ मिलाएँ :
जिला – उत्पाद
(1) अशोकनगर – (i) केलें
(2) खरगौन – (ii) महेश्वरी साड़ियाँ और टाइगर प्रिंट
(3) बुरहानपुर – (iii) चंदेरी साड़ियाँ
(4) मन्दसौर – (iv) लहसुन
सही विकल्प चुनिए :
(1) (2) (3) (4)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (iii) (ii) (i) (iv)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (ii) (iii) (iv) (i)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

50. नीति आयोग की SDG इंडिया इंडेक्स 2020 के अनुसार, सूचकांक स्कोर रेंज के आधार पर सतत विकास लक्ष्यों में राज्यों के प्रदर्शन की विभिन्न श्रेणियों को कैसे परिभाषित किया जाता है ?
(A) आकांक्षी : 100, प्रदर्शक : 65 – 99, अग्रणी : 50 – 64, एचीवर : 0 – 49
(B) आकांक्षी : 0 – 49, प्रदर्शक : 50 – 64, अग्रणी : 65 – 99, एचीवर : 100
(C) आकांक्षी : 50 – 64, प्रदर्शक : 65 – 99, अग्रणी : 0 – 49, एचीवर : 100
(D) आकांक्षी : 65 – 99, प्रदर्शक : 50 – 64, अग्रणी : 0 – 49, एचीवर : 100

Show Answer

Answer – B

Hide Answer