MPPSC Prelims Exam Paper 1 – 23 June 2024 (Answer Key)

31. ट्विटर के संस्थापक हैं :
(A) जैक डोर्सी
(B) मार्क जुकरबर्ग
(C) फ्रेड कैवाज़ा
(D) जॉन मैकार्थी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

32. ‘इमिटेशन गेम’ किसका मूल नाम था ?
(A) एल आई एस पी
(B) द ट्यूरिंग टेस्ट
(C) द हाल्टिंग प्रॉब्लम
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

33. ई-गवर्नेस के चार स्तंभ क्या हैं ?
(A) लोग, प्रक्रिया, प्रौद्योगिकी, संसाधन
(B) लोग, प्रक्रिया, प्रौद्योगिकी, सरकार
(C) चुनाव, लोग, प्रौद्योगिकी, संसाधन
(D) चुनाव, लोग, प्रौद्योगिकी, सरकार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

34. उन पेशेवरों और व्यावसायिक लोगों के लिए एक सोशल नेटवर्किंग साइट, जो अन्य पेशेवरों से जुड़ना चाहते हैं/है :-

(A) फेसबुक
(B) माइस्पेस
(C) ट्विटर
(D) लिंक्डइन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

35. _____ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शाखा है।
(A) नेटवर्क डिज़ाइन
(B) साइबर फोरेंसिक्स
(C) फुल-स्टैक डेवलपर
(D) मशीन लर्निंग

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

36. इंटरनेट के क्षेत्र में, W3C का अर्थ है :
(A) वर्ल्ड वाइड वेब कन्टेंट
(B) वर्ल्ड वाइड वेब कमीशन
(C) वर्ल्ड वाइड वेब सेंटर
(D) वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

37. MPEG का अर्थ है :
(A) मूविंग पिक्चर एक्सपर्ट्स गाइड
(B) मूविंग पिक्चर एक्सपर्ट्स ग्रुप
(C) मूविंग पिक्चर इफ़ेक्ट ग्रुप
(D) मूविंग पिक्चर इफ़ेक्ट गाइड :

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

38. UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम का केन्द्रीय भाग कौन-सा है ?
(A) कमांड शैल
(B) कर्नल
(C) डायरेक्टरीज़ एण्ड प्रोग्राम
(D) फाइल्स

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

39. ____ हमला भ्रामक ईमेल या टेक्स्ट संदेशों के रूप में आता है जो आपसे सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने या व्यक्तिगत जानकारी प्रकट करने के लिए कह सकता है।
(A) स्पैमिंग
(B) वायरस साइनिंग
(C) फिशिंग
(D) स्कैनिंग

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

40. कुरेंटली है :
(A) सर्च इंजन
(B) सोशल नेटवर्किंग साइट
(C) ब्लॉग
(D) इंटरनेट फोरम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer