MPPSC Prelims Exam Paper 1 – 23 June 2024 (Answer Key)

11. वर्ष 2024 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा निम्नलिखित में से किसको राज्यसभा के 12वें सदस्य के रूप में नामित (मनोनीत) किया गया ?
(A) गुलाम अली
(B) इलैयाराजा
(C) सुधा मूर्ति
(D) सतनाम सिंह संधू

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

12. मध्यप्रदेश के पैरा-कैनो खिलाड़ी कौन हैं जिन्हें 2023 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
(A) ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर
(B) पुखरामबम सुशीला चानू
(C) प्राची यादव
(D) शिवेंद्र सिंह

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

13. रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही है ?
1. यह मध्यप्रदेश में मिलेट (मोटा अनाज) को प्रोत्साहित करती है ।
2. यह पूरे मध्यप्रदेश में लागू है ।
3. यह योजना 2023 – 24 से 2025 – 26 तक की अवधि की है।
(A) केवल 1 और सही हैं।
(B) केवल 1 और 3 सही हैं।
(C) केवल 2 और 3 सही हैं।
(D) 1, 2 तथा 3 सही हैं।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

14. निम्नलिखित में से कौन पारंपरिक माच गायन शैली से सम्बद्ध है ?
(A) कालूराम बामनिया
(B) सत्येंद्र सिंह लोहिया
(C) भगवतीलाल राजपुरोहित
(D) ओम प्रकाश शर्मा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

15. सांख्यिकी में 2023 के अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, जिसे गणित के नोबल पुरस्कार के बराबर माना जाता है, उसके प्राप्तकर्ता कौन हैं ?

(A) डेविड आर. कॉक्स
(B) ब्रैडली एफ्रॉन
(C) कल्यम्पुडी राधाकृष्ण राव
(D) नान लेयर्ड

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

16. वर्ष 2024 में एफ. आई.डी.ई. कैंडिडेट्स टूर्नामेन्ट जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी कौन बने ?
(A) विश्वनाथन आनंद
(B) गैरी कास्पारोव
(C) डी. गुकेश
(D) डिंग लिरेन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

17. लमहेटा गाँव किस जिले में स्थित है, जहाँ जियो पार्क की स्थापना की जानी है ?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) इंदौर
(D) ग्वालियर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

18. निम्नलिखित में से किसको वर्ष 2024 में भारत के लोकपाल के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) श्री न्यायमूर्ति संजय यादव
(B) श्री न्यायमूर्ति लिंगप्पा नारायण स्वामी
(C) श्री न्यायमूर्ति पिनाकी चन्द्र घोष
(D) श्री न्यायमूर्ति अजय माणिकराव खानविलकर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

19. विश्व की पहली “वैदिक घड़ी” कहाँ पर स्थापित है ?
(A) वाराणसी
(B) प्रयागराज
(C) उज्जैन
(D) भोपाल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

20. जनवरी से मार्च, 2024 में भारत और इंग्लैंड के मध्य सम्पन्न पाँच टेस्ट मैचों की क्रिकेट श्रृंखला में विजयी रहा :
(A) भारत, 3 – 2 से
(B) भारत, 4 – 1 से
(C) इंग्लैंड, 3 – 2 से
(D) इंग्लैंड, 4 – 1 से

Show Answer

Answer – B

Hide Answer