MPPSC Prelims Exam Paper 1 – 23 June 2024 (Answer Key)

91. मनुष्यों में गुणसूत्र संख्या 21 की ट्राइसोमी के कारण होने वाला विकार है :
(A) टर्नर सिन्ड्रोम
(B) डाउन सिन्ड्रोम
(C) सुपर फीमेल सिन्ड्रोम
(D) क्लाइनफेल्टर सिन्ड्रोम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

92. राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 ने स्वास्थ्य में सुधार के लिए सात प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर समन्वित कार्यवाही की पहचान की है । दिए गए विकल्पों में से कौन-सा सात प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के अन्तर्गत नहीं है ?

(A) स्वच्छ भारत अभियान
(B) यात्री सुरक्षा
(C) निर्भया नारी
(D) अन्नपूर्णा योजना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

93. किस दाल का लगातार सेवन करने से लेथाइरिज्म नामक रोग हो जाता है ?
(A) खेसारी दाल
(B) चना दाल
(C) मूँग दाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

94. भारत सरकार ने जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम कब पारित किया था ?
(A) 1972
(B) 1986
(C) 1990
(D) 1974

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

95. SDG इंडिया इंडेक्स 2018 के अनुसार, SDG 1, SDG 2 और SDG 9 क्रमश: दर्शाते हैं :
(A) कोई ग़रीबी नहीं; कोई भुखमरी नहीं; उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढाँचा
(B) कोई ग़रीबी नहीं; गुणवत्तापूर्ण शिक्षा; भूमि पर जीवन
(C) स्वच्छ जल और स्वच्छता; जलवायु कार्यवाही; सस्टेनेबल शहर और समुदाय
(D) लैंगिक समानता; जलवायु कार्यवाही; कोई भुखमरी नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

96. एक जलीय पारिस्थितिकी तंत्र के तालाब में, निम्नलिखित में से किस घटक का प्रतिनिधित्व कवकों, जीवाणुओं एवं फ्लैजेलेट्स के द्वारा किया जाता है ?
(A) स्वपोषी घटक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) अजैविक घटक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

97. ओजोन परत की मोटाई को ______ में मापा जाता है।
(A) डेसीबल
(B) डॉबसन इकाई
(C) पीपीबी
(D) पीपीएम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

98. मनुष्य शरीर में ग्रीवा कशेरुकाओं की संख्या होती है :
(A) 5
(B) 7
(C) 12
(D) 33

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

99. मंगल ग्रह के लिए भारत का पहला अंतर-ग्रहीय मिशन किस वर्ष में सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था ?
(A) 2013
(B) 2012
(C) 2016
(D) 2015

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

100. वर्ष 2017 में इसरो के किस सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल के द्वारा एक ही फ्लाइट में 104 सेटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च किए गए थे ?
(A) इनसैट-3डीआर
(B) पीएसएलवी-सी55
(C) जीएसएलवी-एफ12
(D) पीएसएलवी-सी37

Show Answer

Answer – D

Hide Answer